General Knowledge | General Knowledge 2020
General Knowledge Part - 3
General Knowledge Part - 3 |
प्राकृतिक मोम और लाख प्राप्त किये जाते है
कीड़ो के स्त्राव के रूप में
कार बैट्री में इस्तमाल किया जाता है
सल्फ्यूरिक अम्ल का
हमारे शरीर में आधारी उपापचय को नियंत्रित करने वाला हार्मोन निकलता है
अब्टू ग्रंथि से
बिजली के बल्ब का फिलामेंट बना होता है
टंग्स्टन का
मानव नेत्र पर बना प्रतिबिम्ब होता है
वास्तविक एवं उल्टा
पृथ्वी पर कुल जल में मीठे पानी का भण्डार है
लगभग 2.7 %
दूध की शुद्धता मापी जाती है
लैक्टोमीटर से
ध्वनि के शोरगुल का मापन होता है
डेसिबल में
माइक्रोफोन का आविष्कारक है
ग्राहमबेल
मधुमेह रोग होता है
इन्सुलिन के आभाव से
स्कर्वी रोग होता है
विटामिन –C के कमी के कारण
सूर्य ग्रहण होता है जब
चन्द्रमा , सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है
पेस मेकर सम्बंधित है
ह्रदय से
विरंजक चूर्ण का सूत्र है
Ca(oCl)Cl
हीरा और ग्रेफाईट एक जैसे नहीं दीखते
क्योंकि –
दोनों के कार्बन परमाणुओं की संरचना पृथक – पृथक होती है
प्राकृतिक बहुलक है
रबर
कच्चे फलो को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है
एसिटिलीन गैस का
विधुत चुम्बक बनाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता है
मृदु चुम्बक
मस्तिषक और मेरुरज्जु को ढकने वाली झिलियो में सुजन आ जाने से कौन सा रोग होता
है
मेनिन्जाइटीस
द्रव्यमान का SI मात्रक है
किलोग्राम
पोधो और जीवो के स्थान वितरण के अध्ययन का नाम है
बायो – ज्योग्राफी
क्षेत्रफल एक राशि है
अदिश
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है
वृहस्पति
अस्थियो का अध्ययन कहलाता है
ऑस्टियोलोजी
प्रोटीन का सबसे अधिक समृद्ध स्त्रोत होता है
सोयाबीन एवं मशरूम
ध्वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती
निर्वात से होकर
अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष लगता है
काला
रक्त दाब को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है
स्फिग्मोमैनोमीटर
बिजली के बम्ब का तंतु बना होता है
टंग्स्टन का
खून की कमी को कहा जाता है
एनीमिया
भरी पानी शब्द किसका सूचक है
ड्यूटीरियम ऑक्साइड (D२O) का
विटामिन जो आँखों के लिए अच्छा होता है
विटामिन – A
कोबाल्ट पाया जाता है
विटामिन B12 में
आवेश की मात्रा का मात्रक है
एम्पियर – सेकंड
डायनामाईट में मुख्य रूप से पाया जाता है
नाइट्रोग्लिसरीन
शरीर में एनीमिया रोग उत्पन्न होता है
आयरन की कमी से
निम्बू में पाया जाने वाला अम्ल है
साइट्रिक अम्ल
वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक घटक है
नाइट्रोजन
गैसोहोल बनता है
पेट्रोल तथा इथेनोल के मिश्रण से
अंधापन किस विटामिन की कमी से होता है
विटामिन – A
कार्बन के दो मुख्य अपरूप है
हीरा और ग्रेफाईट
शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है
फीमर
मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या है
206
प्रकाशवर्ष मात्रक है
दुरी का
पोजीट्रन की खोज की थी
एंडरसन ने
पानी का अधिकतम घनत्व होता है
4 डिग्री सेल्सियस पर
सूर्य की पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता है
ओजोन परत
डायनेमो का आर्मेचर बना होता है
इस्पात से
पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 N है, उसका वजन चाँद पर होगा
100 N
सोना का आपेक्षित घनत्व है
19.30
ठोस कोण की इकाई है
स्टेरेडियन
जब इस्पात जैसी धातु की छड को इसकी प्रत्यास्थता सीमा से बढ़ाकर ताना जाता है ,
तो
यह प्लास्टिक हो जाता है
General Knowledge | General Knowledge 2020
इन्हें भी देखे