Today Current Affairs In Hindi – 4 Nov 2020
Current Affairs - Topic # 1
मालाबार अभ्यास
मालाबार अभ्यास का पहला चरण 3 नवम्बर 2020 से
शुरू हो गया है जो की 9 नवम्बर 2020 तक चलता रहेगा | यह बंगाल की खाड़ी में
विशाखापत्तनम से शुरू हुआ है |
इस अभ्यास में भारत , अमेरिका , जापान और
ऑस्ट्रेलिया ने भाग लिया है |
मालाबार अभ्यास का दूसरा चरण 17 से 20 नवम्बर
के बीच अरब सागर में होगा |
मालाबार अभ्यास का इतिहास
सर्वप्रथम मालाबार अभ्यास 1992 में भारतीय
नौसेना और अमेरिकी नौसेना के बीच हिन्द महासागर में एक द्विपक्षीय अभ्यास के रूप
में शुरू हुआ था | बाद में , 2015 में जापान इसका स्थायी सदस्य बन गया | यह
वार्षिक नौसेना अभ्यास 2019 जापान के तट पर हुआ था |
हाल ही में हुई , टू प्लस टू वार्ता के दौरान
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एम्पर ने मालाबार अभ्यास में शामिल होने के लिए भारत
द्वारा ऑस्ट्रेलिया को न्योता दिए जाने का स्वागत किया था |
Current Affairs - Topic # 2
भारत सरकार ने खालिस्तान समर्थक 12 वेबसाइट
को किया ब्लाक
भारत सरकार ने 12 प्रो – खालिस्तान संगठनो की
वेबसाइट ब्लाक करने के आदेश दिए गए है | ब्लाक की गई वेबसाइट द्वारा सीधे तौर पर
गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस द्वारा संचालित की जा रही थी |
ब्लाक की गई वेबसाइट में एसएफजे4एफएआरप SFJ4Farmers, pbteam , seva413, pb4u,
sddapind भी शामिल है |
Current Affairs - Topic # 3
13वे अर्बन मोबिलिटी इण्डिया सम्मलेन – 2020
आवास एवं शहरी मामलो का मंत्रालय आगामी 9
नवम्बर 2020 को 13वी अर्बन मोबिलिटी इण्डिया सम्मलेन का आयोजन कर रहा है , यह
सम्मलेन विडियो कांफ्रेंस / वेबिनार के माद्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा |
सम्मलेन का विषय – इमर्जिंग ट्रेंड्स इन
अर्बन मोबिलीती यानि शहरी गतिशीलता का उभरता रुख है |
12वा अर्बन मोबिलिटी इण्डिया सम्मलेन 15 से
17 नबम्बर 2019 को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान , लखनऊ में आयोजित किया गया था |
इस सम्मलेन का विषय “सुलभ और रहने योग्य शहर”
था |
Current Affairs - Topic # 4
भारतीय तटरक्षक जहाज C – 452
भारतीय तटरक्षक जहाज C – 452 को महाराष्ट्र
के रत्नागिरी में 3 नवम्बर 2020 को उतारा गया | इस जहाज को देश में ही डिजाईन किया
गया है | सुरह के लार्सन एंड टुब्रो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन
इण्डिया और आत्मनिर्भर भारत योजनाओ के तहत इसका निर्माण और डिजाईन की गई है |
Current Affairs - Topic # 5
कदल ओसई एफएम 90.4
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के एक मछुआरे ने
अपने समुदाय के लिए देश का पहला रेडियो चैनल स्थापित कर दिया है |
आर्मस्ट्रांग फर्नांडो नाम के मछुआरे ने कदल
ओसई एफएम् 90.4 शुरू किया है,जो मछुआरो के लिए भारत का पहला और एकमात्र रेडियो
चैनल है |
इस चैनल में महिलाओ के लोक गीत , मछुआरो के
संगीत एवं हमारे क्षेत्र से समबन्धित कर्क्रमो को प्रतुत करते है |
Current Affairs - Topic # 6
सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2020
केंद्रीय सतर्कता आयोग 27 अक्टूबर से 2
नवम्बर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का अनुपालन कर रहा है |
थीम – 2020 – ‘सतर्क भारत – समृद्ध भारत’
प्रमुख बाते –
सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रतेक वर्ष उस
सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमे सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन आता है |
यह जागरूकता सप्ताह नागरिक भागीदारी के
माध्यम से सार्वजानिक जीवन में इमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए
मनाया जाता है |