Current Affairs Objective Question And Answer In Hindi - 24 Jan 2021
1 अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर नीति लागू की है ?
मध्य पदेश सरकार ने
2 एकेडमिक ऑफ़ बैंक क्रेडिट किसने शुरू करने
की घोषणा की है ?
विश्वविधालय अनुदान आयोग ( UGC)
3 केरल के पेरियार बाघ अभ्यारण्य में खोजी गई
चींटी की नई प्रजाति का नाम क्या रखा गया है ?
उकेरिया जोशी
4 हाईवे साथी ऐप किस एक्सप्रेस पर जाने से
पहले डाउनलोड करना अनिवार्य है ?
यमुना एक्सप्रेस वे
5 एयरो इंडिया कार्यक्रम 2021 का आयोजन कंहा
किया जा रहा है ?
बैंगलोर
6 वित्त मंत्रालय ने बजट के दस्तावेज देखने
के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लांच किया है ?
यूनियन बजट मोबाइल आइप
7 यूनियन मोबाइल बजट ऐप किसने बनाया है ?
एनआईसी
8 नई चींटी प्रजाति ( उकेरिया जोशी ) का नाम
किसके सम्मान में रखा गया है ?
जीवविज्ञानी प्रोफेसर अमिताभ जोशी
9 ट्रांसजेंडर नीति मध्यप्रदेश से पूर्व और
कौन से राज्य ने लागू किया है ?
केरल और छतीसगढ़