Current Affairs Objective Question And Answer In Hindi - 26 Jan 2021
1 आकाश एनजी ( न्यू जेनरेशन) मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ?
40 से 60 किलोमीटर
2 “जेल टूरिज्म” योजना कौनसे राज्य में शुरू किया गया है ?
महाराष्ट्र
3 जेल टूरिज्म योजना किस जेल से शुभारम्भ किया है ?
यरवदा जेल
4 एमफैक्स – 21 संयुक्त सैन्य अभ्यास कंहा शुरू किया गया है ?
अंडमान के समुद्र और बंगाल की खाड़ी में
5 मनसा देवी की मंदिर बिहार के किस जिले में बनने वाली है ?
मधुबनी
6 विलेज टूरिज्म योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
उत्तरप्रदेश
7 योजना “100 डेज इन हेवन” किस राज्य में शुरू की गई है ?
उत्तराखंड
8 अभी हाल ही में , संयुक्त राष्ट्र ने उच्चस्तरीय सलाहकार समिति सदस्य के लिए भारत के किस अर्थशास्त्री का नाम घोषित किया है ?
जयति घोष
9 भारत पर्व – 2021 का आयोजन कब से कब तक किया जायेगा ?
26 जनवरी से 31 जनवरी तक
10 अमेरिका ने उर्जा विभाग के “ऑफिस ऑफ़ साइंस” पद के लिए किसे नियुक्त किया है ?
तान्या दास