Current Affairs Objective Question And Answer In Hindi - 13 Jan 2021
1 ओमान देश के संविधान में अहम् संशोधनों के साथ पहली बार किसकी नियुक्ति का
एलन किया गया है ?
क्राउन प्रिंस ( राजकुमार)
2 खाड़ी एवं ग्रामोधोग आयोग ने किस्से निर्मित
पेंट बनाकर बाज़ार में उपलब्ध करने की घोषणा की है ?
गाय के गोबर
3 अभी हाल ही में , डोनाल्ड ट्रम्प के
नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने किस देश को आतंकवाद प्रायोजित देशो की सूचि में
शामिल किया है ?
क्यूबा
4 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अभी हाल ही में किस
बैंक पर 2 करोड़ रुपे का जुरमाना लगा दिया है ?
डोयचे बैंक एजी
5 देश की पहली एयर टैक्सी सेवा किन शहरो की
बीच शुरू हुई है ?
हिसार से चंडीगढ़
6 किस राज्य में भरी बर्फ़बारी के कारण उसे
प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया गया है ?
जम्मू – कश्मीर
7 गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ?
सूरीनाम ( चन्द्रिका प्रसाद संतोखी )
8 भारत सरकार ने किन लोगो को भारतीय प्रवासी
सम्मान प्रदान किया है ?
मुकेश आधी , अरविन्द पुखान , नीलू गुप्ता ,
डॉ. सुधाकर
9 विश्क हिंदी दिवस कब मनाया जाता है >
10 जनवरी
10 भारत का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने
वाला टॉप फ्री ऐप कौन सा है ?
सिग्नल