Current Affairs Objective Question And Answer In Hindi - 16 Jan 2021
1. अभी हाल ही में , रक्षा मंत्रालय के अनुसार कितने तेजस विमानों को वायुसेना को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है |
35
83
76
55
2. अभी हाल में निर्मित , भारत की पहली स्वदेशी पिस्टल एएसएम्आई कितने मीटर रेंज तक फायर कर सकती है |
110 m
80 m
100 m
90 m
3. 83 तेजस विमानों को किस वर्ष वायुसेना को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है ?
2030
2025
2035
2029
4. अभी हाल ही में भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने पहला बुलेटप्रुफ जैकेट विकसित किया है उस जेकेट का को किस नाम से संबोधित किया गया है|
शक्ति
अंगरक्षक
रक्षक
जैकेट एसटी
5. (वेटरनेस डे ) पूर्व सैनिक दिवस कब मनाया जाता है |
5 जनवरी
14 जनवरी
5 दिसंबर
12 अगस्त
6. अभी हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ वैज्ञानिक और तकनीक सहयोग के लिए समझौता किया है |
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त अरब अमीरात
इजराइल
फ़्रांस
7. अभी हाल ही में ,व्यावसायिक सुगमता सुधर करने वाला राज्य कौन है ?
राजस्थान
आँध्रप्रदेश
तेलंगाना
केरल
8. अभी तक व्यावसायिक सुगमता सुधार पूरा करने वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
6
4
8
2
9. बर्ड फ्लू की वायरस के कारण होता है ?
एवियन इन्फ्लुएंजा
रेबीज़ वायरस
लिस्सा वायरस
मोकोला वायरस
10. भारत सरकार के नविन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित रूफटॉप योजना के तहत 3kW पर कितनी राशि अनुदान में दी जाएगी |
40 %
11. Co – win app किससे सम्बंधित है ?
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान से
12. मानव रहित ड्रोन “स्विच” खरीदने के लिए भारतीय सेना ने किसके साथ समझौता किया है ?
आइडीयाफोर्ज से
13. तापमान नियंत्रण बक्सा (आत्मनिर्भर वैक्सीन कैरीयर ) जिसमे कोरोना वैक्सीन रखकर टिकाकेन्द्र तक पंहुचाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा किस आईआईटी द्वारा बनाया गया है ?
भारतीय प्रोधोगिकी संसथान (आईआईटी) इन्दोर