Current Affairs Objective Question And Answer In Hindi - 19 Jan 2021
1 किस राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने
राज्य में “ वन स्कूल वन आईएएस” योजना की शुरुआत की है ?
केरल
2 अधार कैंसर संसथान की अध्यक्ष डॉ. वी शांता
का हाल ही m कितने वर्ष की उम्र में नधन हो गया है ?
93 वर्ष
3 भारत के इस गणतंत्र दिवस परेड में शामिल
होने वली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी ?
भावना कान्त
4 ईरान के साथ कितने अन्य देशो ने बकाया
भुगतान नहीं करने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने का अधिकार खो
दिया है ?
6 देश ( लीबिया , नाइजर , कांगो ब्रेज्ज्विल
, मध्य अफ्रीकी गणराज्य , जिम्बाब्वे और दक्षिण सूडान _
5 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के
बीच हुए उर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मजूरी दी है ?
उज्बेकिस्तान
6 अमेरिका ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात
और किस देश को प्रमुख रणनीतिक सहयोगी करार दिया है ?
बहरीन
7 किस देश की सरकार ने ईस्ट इण्डिया कंपनी के
शीर्ष अधिकारी रोबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक
लगा दी है ?
ब्रिटेन
8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में
किस मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है ?
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट
9 राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषो
के कितने मीटर एयर पिस्टल का सौरभ चौधरी ने ख़िताब जीता है ?
10 मीटर
10 हाल ही में कौन सा दश भारत से कोविशिल्ड
की पहली खेप पाने वाला पहला देश बन जाएगा ?
मालदीव