Today Current Affairs In Hindi - 30 Jan 2021
13वे एयरो इंडिया आयोजन
कर्नाटक के येलाहंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन
पर आगामी 3 फरवरी 2021 को आयोजित होगा |
इस दौरान हिदुस्तान ऐरोनौटीक्स लिमिटेड
“आत्मनिर्भर फ़ॉर्मेशन फ्लाइट” का प्रदर्शन करेगा | यह स्वदेशी प्लेटफार्म ( स्थिर
और रोटरी विंग) का प्रदर्शन करेंगे |
एचएएल ने कहा है की वह “गर्भधारण” की थीम पर
ध्यान केन्द्रित करते हुए रक्षा और एयरोस्पेस में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी
|
नेगेव लाइट मशीन गन (एलएमजी)
भारत हथियारों की आपात खरीद की मुहीम के तहत
इजरायल से भारतीय सेना के लिए 6 हजार नेगेव लाइट मशीन गन हासिल कर ली गई है |
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया है कि
फ़ास्ट ट्रैक प्रक्रिया को अपनाते हुए 19 मार्च 2020 को भारत ने इजराइल के साथ
16479 नेगेव लाइट मशीन गन खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये का करार किया था |
नेगेव 7.62 गुणे 51 एम्एम् लाइट मशीन गन
युद्ध के लिए बेहतरीन हथियार है |
एफएसी पोत टी – 81 सेवामुक्त
सुपर ड़ीवोरा एमके – 2 श्रेणी के भारतीय
नौसेना के फ़ास्ट अटैक क्राफ्ट ( आईएन एफएसी ) टी – 81 को 20 वर्षो से अधिक समय तक
सफलतापूर्वक राष्ट्र की सेवा करने के बाद 28 जनवरी 2021 को मुंबई के नेवल
डोक्यार्क में सेवामुक्त कर दिया गया है |
इजराइल के मैसर्स रामता के सहयोग से 60 टन
विस्थापन क्षमता तथा 25 मीटर लम्बा यह पोत गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया था
और इसे 5 जून 1999 को नौसेना में शामिल किया गया था |
यह 45 नॉट तक की गति प्राप्त करने के साथ साथ
दिन/रात की निगरानी करने एवं तोह लेने खोज तथा वाचाव करने , समुद्र तट तक पंहुचने
, समुद्री कमांडो को सुरक्षित निकालने तथा घुसपैठियों के जहाजो का शीघ्र पता लगाने
में सक्षम था |
स्कूटर्स इंडिया
मोदी सरकार ने घाटे में चार रही सार्वजनिक
क्षेत्र की स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड क बंद करने की मजूरी दे दी है साथ ही कंपनी को
बंद करने के लिए जरुरी 65.12 करोड़ रुपये के कर्ज ( ब्याज के साथ) भी मजूरी दी गई
है |
वीआरएस / वीएसएस का विकल्प नहीं चुनने वाले
कर्मचारियों को औधोगिक विवाद कानून , 1947 के तहत हटाया जायेगा | कंपनी की 147.49
एकड़ जमीं उत्तरप्रदेश राज्य औधोगिक विकास प्राधिकरण को आपसी सहमती वाली दरो पर
लौटाई जाएगी |