Today Current Affairs In Hindi ( करंट अफेयर्स) - 16 Jan 2021
Current Affairs - 16 Jan 2021 |
रूफटॉप सोलर योजना
भारत सरकार के नविन एवं नाविकर्निय उरेजा मंत्रालय द्वारा घरो की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु रूफटॉप सोलर योजना चलाई जा रही है जिसके तहत पहले 3 kW तक 40 % की अनुदान राशि और उसके बाद 3kW से 10 kW तक की अनुदान राशी मंत्रालय द्वारा डी जा रही है |यह योजना स्थानीय विधुत वितरण कंपनी द्वारा क्रियान्वित की जा रही है |
सभी विधुत वितरण कंपनी ने इसके लिउए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी की है | रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक घरेलु उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सूचीबद्ध वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते है इसके लिए उन्हें केवल निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय द्वारा डी जाने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना है जिसकी प्रक्रिया विधुत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है |
निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशो के अनुसार होंगे तथा इसमें वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का 5 साल रखरखाव भी शामिल है |
भारत और नेपाल के बीच संयुक्त आयोग की बैठक
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप जवाली 14-01-21 को तीन द्विसीय यात्रा पर भारत पंहुचे | वह 14 से 16 जनवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे |
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रदीप कुमार जवाली के बीच हुई बैठक में दोनों नेताओ ने संपर्क , अर्थव्यवस्था , कारोबार , उर्जा ,तेल एवं गैस , जल संसाधन , राजनितिक और सुरक्षा से जुड़े मसले , सीमा प्रबंधन , पर्यटन समेत सहयोग के अनेक पहलुओ पर विस्तृत बातचीत की |
आपको बता दे की नेपाल सरकार ने पिछले साल एक ने विवादित नक्शा प्रकाशित किया था | इससे उभरे सीमा विवाद के बाद नेपाल के किसी वरिष्ठ नेता की पहली भारत यात्रा है |
co – win app आज लांच होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण के साथ co-win app लांच करंगे | देश के हर जरूरतमंद तक co-win app वैक्सीन पंहुचाएगा | इसके लिए co-win app पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
co-win app एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म है , जिस पर टीकाकरण से जुदा सारा डेटा उपलब्ध है | ये वैक्सीन लगवाने वालो को ट्रैक करेगा और उन्हें वैक्सीन साइट्स की जानकारी , तारीख और समय बताएगा | टीकाकरण से पहले और बाद की प्रक्रियाओ की निगरानी भी करेगा |
co-win app पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड या सरकारी फोटो आईडी कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी |
रजिस्ट्रेशन करने के बाद पहला मेसेज रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने का आएगा इसके बाद दूसरा मेसेज में टीकाकरण का दिन और जगह का पता आएगा | तीसरे मेसेज में पहले डोज के बाद दुसरे डोज की तारीख आएगी और चौथे मेसेज में डिजिटल सर्टिफिकेट का लिंक मिलेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे |
मानवरहित ड्रोन “स्विच”
भारतीय सेना ने मानवरहित ड्रोन “स्विच” को हासिल करने के लिए आइडीयाफोर्ज के साथ डॉ करोड़ डॉलर (करीब 1.46 अरब रुपये का करार किया है |
मुंबई की एक कंपनी ने बताया है इस यूएवी के डैने मानवरहित विमान में फिक्स रहते है और यह वर्टीकल टेकऑफ़ व् लैंडिंग में सक्षम है |यह विमान से ऊँचे अक्षांशो और ख़राब मौसम में भी दिन – रात निगरानी कर सकता है |
आत्मनिर्भर वैक्सीन कैरीयर
कोरोना या पोलियो किसी भी बीमारी की वैक्सीन के परिवहन में तापमान नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती रहती है इसलिए भारतीय प्रोधोगिकी संसथान ( आईआईटी) इन्दोर ने तापमान को नियंत्रित रखते हुए सुदूर गाँव या टीकाकरण केंद्र तक वैक्सीन परिवहन के लिए एक बॉक्स विकसित किया है जिसे आत्मनिर्भर वैक्सीन कैरीयर का नाम दिया गया है |इसका वजन लघाग 6 किलो है और इसमें वैक्सीन रखकर कंही भी ले जाना संभव है |