Today Current Affairs In Hindi - 22 Jan 2021
Current Affairs - 22 Jan 2021 |
अभ्यास कवच
देश के एकमात्र संयुक्त बल कमान – अंडमान एवं निकोबार कमान के तहत भारतीय सेना , भारतीय नौसेना , भारतीय वायुसेना एवं भारतीय तटरक्षक के संसाधनों को मिलकर एक वृहद् संयुक्त सैन्य अभ्यास – अभ्यास कवच को अगले सप्ताह संचालित किया जायेगा |
इस अभ्यास में समुद्री निगरानी संसाधनों का इस्तेमाल में तालमेल कायम करना , वायु एवं समुद्री हमलो , वायु रक्षा , पनडुब्बी तथा लैंडिंग संचालनो के बीच समन्वय कायम करना शामिल है | इसमें तीनो सेनाओं के विभिन्न तकनिकी , इलेक्ट्रॉनिक तथा मानवीय इंटेलिजेंस सहित सतत संयुक्त इंटेलिजेंस निगरानी एवं सैनिक सर्वेक्षण अभ्यास का सञ्चालन किया जायेगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत केन्द्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की 52वी बैठक में 168,606 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है | इस बैठक में 14 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशो ने हिस्सा लिया है |
इस बैठक की अध्यक्षता आवास एवं शहरी मामलो के मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने किया है |
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 लाख से अधिक मकानों का निर्माण विभिन्न चरणों में है और 41 लाख से अधिक मकान बनाए जा चुके है |
आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने 2022 तक देश में सभी लाभार्थियों को पक्के माकन बनाकर देने का लक्ष्य रखा है |देश 2022 में स्वाधीनता की 75वी वर्षगाँठ मनाने वाला है |
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में हिस्सेदारी
भारतीय प्रतिस्पर्धा ने एक्सिस बैंक लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है |
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा मंजूर किया गया कि प्रस्तावित संयोजन मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एक्सिस बैंक लिमिटेड की हिस्सेदारी को लगभग 9.9 % तक बढ़ाने और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा लक्ष्य कंपनी में क्रमशः 2 % और 1 % शेयरधारिता के अधिग्रहण से सम्बंधित है |
मेघालय , त्रिपुरा और मणिपुर का स्थापना दिवस
आज के ही दिन 1972 में तीन नए राज्यों को दर्जा प्राप्त हुआ था | इस दिन मणिपुर , मेघालय और त्रिपुरा के रूप में तीन राज्यों का उदय हुआ था | पूर्वोतर राज्य मणिपुर , मेघालय और त्रिपुरा को अलग राज्य बने आज पुरे 49 साल हो गए है |
पूर्वोतर क्षेत्र पुर्नगठन अधिनियम 1971 के तहत मणिपुर , मेघालय और त्रिपुरा को 21 जनवरी 1972 को अलग राज्य का दर्जा दे दिया गया था |
रोड सेफ्टी फण्ड
बिहार में रोड सेफ्टी फण्ड बनेगा | केंद्र सरकार बड़ी योजना सड़क दुर्घटना में घायलों के जान – माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और निः शुल्क इलाज ( कैशलेस ट्रीटमेंट) को लेकर केंद्र के निर्देश पर बिहार सरकार रोड सेफ्टी फण्ड बनाएगी | दिल्ली में हुई राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया है |
नेशनल वॉर मेमोरियल
पिछले साल जून में पूर्वी लद्धाख में गलवान घटी में चीनी सैनिको से बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए 20 भारतीय सैन्य कर्मियों के नाम गणतंत्र दिवस के पहले नेशनल वॉर मेमोरियल में अंकित किए गए है |
गलवान घाटी में 16वी बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी संतोष बाबु समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी 15 जून को चीनी सैनिको के साथ झड़प में शहीद हो गए थे | दोनों देशो की सेनाओ के बीच दशको में यह सबसे बड़ा टकराव् हुआ था |
दुनिया की पहली सहकारी संस्था “IFFCO”
उर्वरक कंपनी iffco ( indian farmer fertilizer co-operative limited) दुनिया की शीर्ष
सहकारी संस्था बन गई है | पिछले साल दुनिया में इफको ने 125वे स्थान से ओवरऑल
टर्नओवर रैंकिंग में 65 वा स्थान प्राप्त किया है | वंही इस साल इफको ने भारत के३ पाले
में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करा दी है | इसके साथ ही इफको अब दुनिया की शीर्ष 300
सहकारी संस्थाओ के बीच प्रति व्यक्ति सकल घरेलु उत्पाद से अधिक कारोबार के अनुपात
के आधार पर पहले स्थान पर आ गई है |