Today Current Affairs In Hindi - 23 Jan 2021
Current Affairs - 23 Jan 2021 |
वंदे भारत ट्रेन
भारतीय रेलवे ने मेधा सर्वो ड्राइव्स लिमिटेड को “वंदे भारत ट्रेन” के 44 सेट बनाने का ऑर्डर दिए है | ये कॉन्ट्रैक्ट 2211 करोड़ रुपये का है |
भारत सरकार ने मेक इन इण्डिया पोलिसी को दयां में रखते हुए ये काम मेधा सर्वो ड्राइव्स को सौंपा है , जिनमे 90 फीसद सामान भारत में ही बने होंगे |
प्रत्येक ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे|
वंदे भारत ट्रेन का इतिहास
वंदे भारत ट्रेन बनाने की घोषणा 2017 में हुई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई |दूसरी ट्रेन को गृह मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर 2019 को हरी झंडी दिखाई जो नै दिल्ली और वैष्णो दैवी कटरा के बेच शुरू हुई |
जेड प्लस सुरक्षा
भारत के पूर्व प्रधान न्यायधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को केंद्र सरकार ने “जेड प्लस” श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है |
सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा ईकाई है और गोगोई 63वे व्यक्ति है जिन्हें बल द्वारा सुरक्षा महैया कराइ जाएगी |
साहित्य गौरव सम्मान
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को हिंदी राइटर्स गिल्ड कनाडा ने प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया है |
Operation Empty Plate
चीन की सरकार ने अपने देश में एक अनोखी नीति (Operation Empty Plate) बना रही है जिसमे खाना बर्बाद करने पर वंहा के लोगो और resturant पर जुर्माना लगाया जाएगा |
यह नीति वंहा के राष्ट्र प्रमुख सही चिनफिंग के ऑपरेशन एम्पटी प्लेट यानी खली थाली के अंतर्गत लागु की जा रही है , ताकि लोगो को उतना ही कहने के लिए प्रेरित किया जा सके जितनी जरुरत है और खाने की बरबादी पर लगाम लगाई जा सके |
इन ने नियमो के मुताबिक प्लेट में खाना छोड़ने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है |
नोबेल शांति पुरस्कार
नॉर्वे की सांसद त्रिने स्की ग्रांडे ने फैक्ट चेकर्स कम्युनिटी को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नोमिनेट किया है | उन्होंने इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क को शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने की घोषणा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की हम इसे ऐसे वक्त में रह रहे है जब झूठ से लड़ना बेहद महत्वपूर्ण है |
राष्ट्रीय कैडेट कोर ( NCC)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया की सरकार ने सीमा व् तटीय इलाको में 1100 से ज्यादा स्कुलो की पहचान की है जंहा छात्रो को जल्द ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा की एनसीसी में विभिन्न श्रेणियों में दिए जा रहे 143 पुरस्कारों को बढाकर 243 कर दिया गया है | इसके साथ ही यह राशि भी बढ़ा दी गई है |
पोटाश की खास खनन
राजस्थान में पोटाश की खास खनन तकनीक यानि सोल्यूशन माइनिंग का व्यावहारिक अध्ययन करने के लिए मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन (एम्ईसीएल) , राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड ( आरएसएम्एम्एल ) और राजस्थान सरकार के खान एवं भू- विज्ञानं विभाग ( डीएम्जी) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है |
इस समझौते ज्ञापन से सल्यूशन माइनिंग के माध्यम से उप – सतही नमक जमा करने के लिए व्यावहारिक अध्ययन करने का मार्ग प्रशस्त होगा , राजस्थान के समृद्ध खनिज भंडार का उपयोग होगा , राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा तथा राज्य देश के पहले पोटाश सोल्यूशन माइनिंग के एक केंद्र के रूप में स्थापित होगा |
राजमार्ग अवसंरचना के क्षेत्र में विकास के लिए समझौता
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय प्रोद्योगिकी संसथान (आईआई टी) रूडकी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |
इस समझौता ज्ञापन के तहत आईआईटी रुड़की में राजमार्ग अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अनुसन्धान एवं विकास तथा पठन – पाठन एवं प्रशिक्षण पर केन्द्रित एक प्रोफेसर पीठ जारी रखने पर सहमती हुई है |
सड़क परिव्वाहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव श्री गिरिधर अर्माने ने
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की है |