Today Current Affairs In Hindi - 28 Jan 2021
फॅमिली प्लानिंग – 2020
फैमली प्लानिंग 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 13 करोड़ 90 लाख से अधिक महिलाए व् युवतियां आधुनिक गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल कर रही है |
पिछले आठ साल में कम आय वाल्व देशो में परिवार नियोजन के क्षेत्र में ही प्रगति का लेखा जोखा लिया गया तो पता चला भारत सहित 13 देशो में इसका उपयोग 50 फीसद तक बढ़ गया है |
भारत ने 2017 में भारत ने परिअर नियोजन के सन्दर्भ में 2020 तक तीन अरब डॉलर खर्च करने और शादीशुदा महिलाओ के लिए आधुनिक गर्भनिरोधक उपायों की उपलब्धता 53.1 फीसद से बढाकर 54.3 फीसद करने का लक्ष्य तय किया था |
लाला लाजपत राय जी की जयंती
लाला लाजपत राय जी की जयंती 28 जनवरी को मनाया जायेगा |
लाला लाजपत राय का जन्म 1865 में पंजाब में हुआ था और यह पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध हुए |\
“लाल बाल पाल” में तीन स्वतंत्रता सेनानियों व् समाज सुधारको में से एक लाला लाजपत राय भी थे | इनके अलावा बाल गंगाधर तिलक व् बिपिन चन्द्र पाल है |
पेरिस समझौतों में फिर शामिल हुआ अमेरिका
अमेरिका ने चार साल बाद फिर से पर्यावरण को बचने की मुहीम ( पेरिस समझौता) में शामिल हो गया है |
2015 में अमिरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगुआई में हुए इस अंतराष्ट्रीय समझौता से उनके उतराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प 2018 में पूरी तरह से अलग हो गए थे लेकिन अब अमेरिका बड़ी उम्मीद लेकर इस समझौते में फिर से शामिल हो रहा है | वह नवम्बर में ग्लासगो में होने वले अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेगा और पर्यावरण सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी लेगा |
विश्व स्वस्थ्य संगठन में लौटा अमेरिका
विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी परिषद् के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित 148 वे सत्र की अध्यक्षता भारत के स्वस्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अमेरिका के वापस WHO के सदस्य बनने के फैसले का स्वागत किया |
कोविड – 19 महामारी के सिलसिले में WHO की भूमिका को गलत मानते हुए
अमेरिका ने संगठन को छोड़ दिया था |