Today Current Affairs In Hindi - 19 Feb 2021
K -9 वज्र होवित्जर तोप
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने 100 K
– 9 वज्र होवित्जर तोपों की खरीद का आदेश दिया है|
यह टॉप दक्षिण कोरियाई फर्म से ख़रीदा जा रहा
है |
K – 9 वज्र दक्षिण कोरिया का मूल k9 थंडर का स्वदेशी
संस्करण है | इसे दक्षिण कोरियाई फर्म की साझेदारी में मुंबई स्थित फर्म लार्सन
एंड टुब्रो द्वारा निर्मित किया गया है |
इस स्व – चालित बन्दूको की रेंज 38 किलोमीटर
है |
यूरिया संकट से किसानो को निजात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ने यूरिया संकट से किसानो को निजात दिलाने के लिए एक पहल शुरू करने जा रही है
जिसके तहत किसान यूरिया की अग्रिम बुकिंग कर सकेंगे |
किसानो को राज्य सहकारी विपणन संघ (
मार्कफेड) की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा | सुचना सम्बंधित सहकारी समिति के पास
पंहुच जाएगी | परिक्षण में पात्रता सही पाए जाने पर किसान को एसएमएस से बुकिंग की
सूचना दी जाएगी|
सहकारिता विभाग के अधिकारियो का दावा है कि
किसानो के हित में इस तरह की पहल करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है |
टाइम मैगजीन 2021
18 फरवरी को जारी की गई “2021 टाइम 100
नेक्स्ट” दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगो की टाइम 100 की सीरिज का विस्तार है
| इसमें 100 उभरते हुए नेताओ को शामिल किया गया है , जो भविष्य को आकर दे रहे है |
भारतीय मूल की अन्य हस्तियों में ‘इन्स्टाकार्ट’
की संस्थापक और सीआईओ अपूर्वा मेहता और गैर लाभकारी ‘गेट अस पीपीआई’ की कार्यकारी
निर्देशक शिखा गुप्ता और गैर लाभकारी ‘अप्सोल्व’ के रोहन पवुलुरी शामिल है | भीम
आर्मी के चीफ चन्द्र शेखर आजाद भी इस लिस्ट में शामिल है |
कोविड – 19 मैनेजमेंट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी
को दास पडोसी देशो – अफगानिस्तान , बांग्लादेश , भूटान, मालदीव , मॉरिशस , नेपाल ,
पाकिस्तान , सेशल्स , श्रीलंका के साथ “कोविड ० 19 मैनेजमेंट : एक्सपीरियंस , गुड
प्रैक्टिसेज एंड वे फौवर्ड” विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया | इसमें
स्वस्थ्य क्षेत्र की हस्तियों , विशेषज्ञों और दास पडोसी देशो के अधिकारियो ने भाग
लिया | कार्यशाला में भारत के अधिकारी और विशेषज्ञों भी शामिल हुए |
प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान विभिन्न
देशो की स्वास्थ्य प्रणालियों के बीच सहयोग और समन्वित तरीको से घनी आबादी वाले
क्षेत्रो में चुनौती से निपटने की प्रशंसा की |
नर्चरिंग नेबरहूड चैलेंज
स्मार्ट सिटी मिशन , आवास तथा शहरी कार्य
मंत्रालय ने “नर्चरिंग नेबरहूड चैलेंज” कोहार्ट के लिए 25 शहरो के चयन की घोषणा की
है |
नर्चरिंग नेबरहूड चैलेंज कोहार्ट बर्नाड वैन
लीयर फाउंडेशन तथा डब्लूआरआई इंडिया के तकनिकी साझीदारी से प्रारंभ किया गया है |
यह चैलेंज तीन वर्ष का कार्यक्रम है और सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत
बचपन अनुकूल पड़ोस को समर्थन देना है |
नर्चरिंग नेबरहूड चैलेंज के लिए चुने गए शहर
है अगरतला , बेंगलुरु , कोयम्बटूर , धर्मशाला , इरोड , हुबली – धारवाड़ , हैदराबाद ,
इन्दोर , जबलपुर , काकीनाडा , कोच्चि , कोहिमा , नागपुर, राजकोट , रांची , रोहतक ,
राउरकेला, सलेम , सूरत , तिरुवनंतपुरम , तिरूप्पुर , उज्जैन , बड़ोदरा और वारंगल
शामिल है |