Today current Affairs In Hindi - 22 Feb 2021
अतुल्य भारत मेगा होमेस्टे डेवलपमेंट एंड
ट्रेनिंग
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री
श्री प्रह्लाद सिंह पटेल 22 फरवरी को दार्जलिंग में तीन द्विसीय अतुल्य भारत मेगा
होमेस्टे डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग वर्कशॉप का उदघटन करेंगे |
पर्यटकों को बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के
लिए होमेस्टे मालिको के आतिथ्य कौशल को समृद्ध करने की दिशा में पर्यटन मंत्रालय
का पूर्वीक्षेत्रीय कार्यलय इंडिया टूरिज्म कोलकाता पूर्वी हिमालय ट्रेवल एंड टूर
ऑपरेटर एसोसिएशन ( रिसोर्स पार्टनर ) और आईआईएएस स्चूले ऑफ़ मैनेजमेंट ( नॉलेज पार्टनर
) के सहयोग से 22 -24 फरवरी 2021 तक यह कार्यशाला आयोजित कर रहा है |
कुल 450 होमेस्ट मालिको को इस मेगा वर्कशॉप
में प्रशिक्षित किया जाएगा , जंहा आईआईएएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (नॉलेज पार्टनर )
उन्हें आतिथ्य के विभिन्न क्षेत्रो ( व्यावहारिक कौशल , मार्केटिंग और सेल्स
स्किल्स , डेस्टिनेशन प्रमोशन स्किल्स आदि ) में निःशुल्क प्रशिक्षण देगा |
अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल 21 फरवरी
को पूरी दुनिया में मनाया जाता है | इसका मकसद दुनियाभर में अपनी भाषा और संस्कृति
के प्रति जागरूकता फैलाना है | इस साल इस समारोह की थीम “शिक्षा और समाज में
समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना है |
नवम्बर 1999 में उनेसको ने 21 फरवरी को
मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी | इसके बाद से हर साल इस दिन
अन्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है |
अटेस्टेशन एवं फैसिलिटेशन केंद्र
एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन एवं अटेस्टेशन
निर्यातको मनुफैक्चर्स एवं ट्रेडिंग समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है |
इंडो लैटिन अमेरिकन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने कम समय में शीघ्र सेवाएं प्रदान करने के
लिए नोएडा में अपना अटेस्टेशन एवं फैसिलिटेशन कार्यालय खोला है |\
इस कार्यालय से नोएडा , गाजियाबाद और ग्रेटर
नोएडा के औधोगिक इलाको में स्थित निर्यातको मनुफैक्चर्स एवं ट्रेडिंग समुदाय को
लाभ होगा |
अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष
2015 में अटल पेंशन योजना का शुभारम्भ किया गया था |
अटल पेंशन योजना का मकसद हर तबके को पेंशन के
दायरे में लाना है | योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर
रिटायर्मेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5
हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी |
अटल पेंशन योजना से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण
बाते –
आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते है
, मंथली , तिमाही , छमाही
यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा
इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन
हर महीने 5 हजार रुपये महिना पेंशन मिलती रहेगी
अटल पेंशन योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के
जरिये पेंशन फण्ड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है |