Today Current Affairs In Hindi - 26 Feb 2021
भारत खिलौना मेला 2021
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे |
यह मेला 27 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक चलेगा | इसका उद्देश्य सतत लिंकेंज बनाने तथा उद्योग के समग्र विकास पर विचार – विमर्श करने के लिए एक ही प्लेटफार्म पर खरीदारों , विक्रेताओ ,विद्यार्थियों , शिक्षको , डिजाइनरो आदि सहित सभी हितधारको को लाना है |
ई –कॉमर्स सक्षम वेर्चुअल प्रदर्शनी में 30 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशो के 1000 से अधिक एक्जिबिटर अपने उत्पाद दिखाएँगे | इसमें परम्परागत भारतीय खिलौनों के साथ – साथ इलेक्ट्रॉनिक टॉय , प्लस टॉय , पजल तथा गेम्स सहित आधुनिक खिलौने दिखाए जाएँगे |
ग्लोबल बायो इंडिया
राष्ट्रीय स्तर पर और वैश्विक समुदाय के समक्ष भारत के जैव प्रोदयोगिकी क्षेत्र की क्षमता और इसमें मौजूद अवसरों के प्रदर्शन के लिए 1-3 मार्च 2021 के दौरान डिजिटल प्लेटफार्म पर ग्लोबल बायो इंडिया के दुसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा |
मुख्य विषय – “बदलती जिंदगियां”
टैगलाइन – “जैव विज्ञानं से जैव अर्थव्यवस्था”
ग्लोबल बायो इंडिया जैव प्रोद्योगिकी मंत्रालय पक्षधारको के सबसे बड़े संगठनो में से एक है , जिसे जैव प्रोद्योगिकी विभाग ,विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय , भारत सरकार और उसके सार्वजानिक क्षेत्र कयूप्क्रम , जैव प्रोद्योगिकी उद्योग अनुसन्धान सहायता परिषद् के साथ मिलकर उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ , एसोसिएशन ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी लेड इंटरप्राइजेज और इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी में आयोजित किया जा रहा है |
नई दिल्ली में हुए ग्लोबल बायो – इंडिया 2019 के पहले संस्करण कोखासी सफलता मिली थी , जिसे 25 से ज्यादा देशो , 190 प्रदर्शको 2500 सेज्यादा प्रतिनिधियों , 300 से ज्यादा स्टार्टअप्स , 50 से ज्यादा इन्क्युबेटर्स , 60 से ज्यादा अनुसन्धान संस्थानों की भागीदारी , 800 से ज्यादा जैव साझीदारो की बैठकों और 9 राज्यों के प्रस्तुतीकरण के साथ खासी सफलता मिली थी |
“ग्लोबल बायो – इंडिया के दूसरी संस्करण 2021 में 50 से ज्यदा देशो के प्रतिनिधियों के भाग लेने का अनुमान है | साथ ही अभी तक इसके साथ साझीदार देश के रूप में स्वीटजरलैंड और साझीदार राज्य के रूप में कर्नाटक जुदा हुआ है|”
स्वच्छ पर्यटक स्थलों का चयन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आईकॉनिक ( प्रतिष्ठित) धरोहरों , आध्यामिक और सांस्कृतिक स्थलों को स्वच्छ पर्यटन स्थलों में बदलने के विजन को आगे बढ़ाते हुए जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ आइकॉनिक स्थल उपक्रम के चौथे चरण में निम्न `12 प्रतिष्ठित आइकॉनिक स्थलों के चयन की घोषणा की है –
1 अजंता गुफा – महाराष्ट्र
2 साँची स्तूप – मध्य प्रदेश
3 कुम्भलगढ़ किला – राजस्थान
4 जैसलमेर किला – राजस्थान
5 रामदेवरा – जैसलमेर , राजस्थान
6 गोलकुंडा फोर्ट – हैदराबाद , तेलंगाना
7 सूर्य मंदिर – कोणार्क , ओडिशा
8 रॉक गार्डन – चंडीगढ़
9 डल झील – श्रीनगर , जम्मू और कश्मीर
10 बांके बिहारी मंदिर – मथुरा , उत्तरप्रदेश
11 आगरा का किला – आगरा , उत्तरप्रदेश
12 कालीघाट मंदिर – पश्चिम बंगाल
फिक्की उच्च शिक्षा शिखर सम्मलेन – 2021
फिक्की उच्च शिक्षा शिखर सम्मलेन के 16वे संस्करण का आयोजन शिक्षा मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से भारतीय विनिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की ) के द्वारा वर्चुअल माध्यम के जरिए आयोजित किया जा रहा है |
इस शिखर सम्मलेन की विषय – वास्तु “उच्च शिक्षा @ 2030 : आरआईएसई – रिजिलिअंस , इनोवेशन , सस्टेनेबिलिटी ,एंटरप्राइज” है |
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उद्घाटन भाषण
में कहा की ‘पंहुच , समानता ,गुणवत्ता , सामर्थ्य और जवाबदेही की नीव पर निर्मित
एनईपी 2020 को सतत विकास के लिए निर्धारित 2030 एजेण्डा के साथ जोड़ा गया है और
इसका उद्देश्य भारत को एक जीवंत ज्ञान समाज एवं वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में बदलना
है |“