Today Current Affairs In Hindi - 4 Feb 2021
डेमोक्रेसी इंडेक्स
द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार वर्ष 2020 मे भारत डेमोक्रेसी इंडेक्स पर डॉ पायदान निचे आकर 53वे स्थान पर आ गया है |
लन्दन स्थित ग्रुप द इकोनॉमिस्ट की सहयोगी संस्था द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार 167 देशो में लोकतान्त्रिक व्यवस्था की स्थितियों को परखने के बाद भारत को 6.61 अंक मिले है जबकि वर्ष 2019 में उसका score 6.9 और रैंकिंग 51 थी |
इस सूचि में श्रीलंका 68वे , बांग्लादेश को 76वे , भूटान को 84वे , और पाकिस्तान को 105वे स्थान पर रखा गया है |
मध्य प्रदेश राज्य का मुरैना जिला
मध्य प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है जंहा कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है |
मध्य प्रदेश के मुरैना में पिछले तीन दिनों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है
जिले में मरीजो की उचित निगरानी और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग से किया जा रहा था |
ब्रू पुर्नवास योजना
गृह मंत्रालय ने ब्रू जनजाति के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए ब्रू पुर्नवास योजना का जिक्र किया है इसमें बताया गया है कि अगर आपको ब्रू पुर्नवास योजना के तहत होने वाले लाभ को प्राप्त करना है तो उसकेलिए आधार कार्ड की आवश्यकता जरुरी है |
ब्रू जनजाति उतर पूर्व की एक जनजाति है , वे लोग त्रिपुरा ,असम और मिजोरम राज्यों में रहते है |
ब्रू जनजाति के बमुश्किल 30000 – 32000 शरणार्थी है | ये लोग भारत के ही मूल निवासी है |
इस योजना के तहत – सरकार ने 40 बाय 30 फीट का प्लौट , 4 लाख की एफडी , दो साल तक हर महीने 5000 रुपये और डॉ साल तक राशन व् माकन बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने का वादा किया है |
मोबाइल ऐप – “लॉकेट नियरेस्ट पुलिस स्टेशन”
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के दुसरे सीसीटीएनएस हैकथौन और साइबर चैलेंज 2020 -21 का उद्घाटन समारोह नै दिल्ली में केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया |
यह समारोह पुलिस कर्मियों के विश्लेषण और समझ को बढ़ाने तथा उसको गहरा करने के लिए है |
इस समारोह के दौरान मोबाइल ऐप “लॉकेट नियरेस्ट पुलिस स्टेशन” भी लांच किया गया है | यह ऐप विशेष रूप से किसी भी आपात स्थिति के दौरानमहिला यात्रियों , अंतरराज्यीय यात्रियों , घरेलु और विदेशी पर्यटकों आदिसाहित विभिन्न उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा एवं इसमें 112 डायल करने की सुविधा भी है |
इसे गृह मंत्रालय के digitalpolice.gov.in मास्टर पुलिस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है |
NHAI के ठेकेदार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
NHAI के एक ठेकेदार (पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ) ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2580 मीटर लम्बी पावमेंट क्वालिटी कंक्रीट सड़क बिछाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है |
इस दौरान 24 घंटे में कंक्रीट की सर्वाधिक मात्रा `14,613 क्यूबिक मीटर का रिकॉर्ड भी बना |
NHAI के ठेकेदार “पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड” के इस कारनामे को
इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में मान्यता दी गई है
|