Today Current Affairs In Hindi - 8 Mar 2021
जियो इमेजिंग उपग्रह
इसरो द्वारा बताया गया है भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन 28 मार्च को जियो इमेजिंग उपग्रह (Geo Imaging Satellite) को प्रक्षेपित करेंगे | इस उपग्रह को 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में स्थापित किया जाएगा |
GISAT – 1 नामक उपग्रह को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में स्थित श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से GSLV – F10 राकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा और इस उपग्रह का वजन 2268 किलोग्राम है |
यह उपग्रह हाई रेजोलुशन के कैमरों से लैस होगा जिनकी मदद से भारतीय सीमओं और महासागरो पर नजर रखी जा सकेगी तथा प्राकृतिक आपदाओ के दौरान भी इससे काफी मदद मिलेगी |
डिजिटल प्लेटफार्म “हर सर्किल”
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओ के लिए बने डिजिटल प्लेटफार्म “हर सर्किल” को लांच किया है |
हर सर्किल डॉट इन , डेस्कटॉप और मोबाइल पर खुलने वाली वेबसाइट है | डिजिटल प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर और माई जियो एप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है | अभी यह अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है बाद में से अन्य भारतीय भाषाओ में लांच किया जाएगा |
प्लेटफार्म पर रिलांयस का विशेषज्ञ पैनल महिलाओ को स्वास्थ्य , कल्याण , शिक्षा , उधमिता , वित् , परोपकार और नेतृत्व पर मुफ्त सलाह देगा | जॉब सेक्शन में प्रोफाइल के अनुकूल नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे |
आपदा प्रबंधन योजना
केंद्र सरकार जल्द ही बढ़ और सूखे जैसी भीषण मौसमी परिस्थितियों से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन योजना लागु करने जा रही है तथा इसम नॉवेल कोरोनावायरस बीमारी जैसी दुर्लभ घटनाओ को भी शामिल किया जाएगा |
आपदा प्रबंधन योजना का मुख्य उद्देश्य – लघु , माध्यम और दीर्घ कालिक उपायों को अपनाकर इन खतरों को आपदाओ में बदलने से रोकना है |
इस योजना को मार्च 2021 में पेश किए जाने की उम्मीद है , इसमें ऐसे 34
जोखिमो कको सूचीबद्ध किया गया है , जो कृषि क्षेत्र के लिए खतरा बन सकते है और
जिनमे समय रहते हस्तक्षेप करने की जरुरत पड़ती है | इन संकटों में लू , भूकंप ,
खेतो पर जानवरों के हमले , मरुस्थलीकरण , खेतो में आग लगने , चक्रवात और रसायनों
पर अत्यधिक निर्भारत शामिल है |